कुकड़ेश्वर--मध्यप्रदेश में लगातार 15 वर्षों से अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं शिक्षक के रूप में दें रहे । लेकिन आज दिन तक उनको मान सम्मान व स्थाई नियुक्ति ना दिए जाने से अतिथि शिक्षक परेशान हो गए साथ ही समाज में मजदूरों की भांति देखे जाने लगें । इसके चलते मान-सम्मान को भी बहुत ठेस पहुंच रही । सभी सरकारों से आश्वासन के अलावा किसी प्रकार का कोई स्थाई आदेश प्राप्त नहीं हुआ । इससे अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए पोस्टकार्ड अभियान चल कर आंखा पाती भेजी । अतिथि शिक्षक 15 साल से शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। एवं मध्य प्रदेश के बच्चों का 100 प्रतिशत रिजल्ट देने के बाद भी स्थाई नियुक्ति नहीं की जा रही एवं गेस्ट शिक्षक की भांति व्यवहार किया जाता है। व हर वर्ष बाहर किया जाता एवं अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वर्ष2022 ,23 के बजट में ₹30000 प्रति माह वेतन एवं 12 माह का वेतन दिया जाए उक्त जानकारी मनासा तहसील के अतिथि जमनालाल मोदी, ओम प्रकाश चौहान सहित कई शिक्षकों ने पोस्टकार्ड अभियान चलाकर मुख्यमंत्री के नाम आंखा पाती भेजकर ध्यान आकर्षित किया व स्थाई नियुक्ति का आग्रह किया।