logo

जीरन के पास नगर पंचायत का स्वागत द्वरा हटाने की मांग,आप कार्यकर्ताओ ने तहसील दार को सोपा ज्ञापन,दी चेतावनी

नीमच। जीरन नगर पंचायत में नीमच रोड स्थित टीवीएस शोरूम जीरन के समीप लगे स्वागत द्वरा को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीरन तहसील दार के नाम एक ज्ञापन सोपा जिसमे बताया गया कि नीमच जीरन रोड पर टीवीएस शोरूम के पास स्वागत गेट बना हुआ है जो की सिंगल रोड था तब का बनाया गया था वर्तमान में रोड डबल हो चुका है लेकिन स्वागत गेट रोड पर आ रहा है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है अभी तक उक्त द्वरा को वजह से तीन दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमे ट्रैक्टर पलटी खा चुका है,लोडिंग ट्रक गेट को तोड़ता हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो चुका हैओर पंकज पिता मनोहर लाल पाटीदार निवासी जीरन की स्वागत गेट से टकराने के कारण स्पॉट पर ही मृत्यु हो चुकी है।उक्त दुर्घटनाओं को देखते हुए इस स्वागत गेट को तत्काल हटाए जाने की आवश्यकता है क्योंकि इसके आगे एक नया गेट बन चुका है अब इस गेट की आवश्यकता नहीं है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि इस गेट को यदि एक माह में नहीं हटाया गया तो होने वाली समस्त दुर्घटनाओं के लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेगा ओर कार्यवाही नही होने की दशा मेंआम आदमी पार्टी जीरन इकाई द्वारा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान आप पार्टी के मुजाहिद मंसूरी ,राम प्रहलाद संगवारिया,लालू ,पिके हुसैन,तुलसीराम मेघवाल, विनोद कुमार पवार ,हामिदमंसूरी , जगदीश पाटीदार,भगत राम पाटीदार,बाबूलाल गायरी कंवरलाल गायरी ,श्याम सुंदर मेरावत,नरेंद्र पाटीदार ,नवीन कुमार अग्रवाल,तुलसीराम गायरी सहित अन्य मोजूद रहे।

Top