logo

मंदसौर-उदयपुर-मंदसौर स्पेशल गाड़ी संख्या 05835/05836 में किया गया परिवर्तन 

नीमच। जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम मंडल पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंदसौर से उदयपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 05835/05836 मंदसौर-उदयपुर सिटी- मंदसौर स्पेशल की गाड़ी संख्या में परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या में यह परिवर्तन  01 जनवरी, 2025 से लागू होगा। 01 जनवरी, 2025 से मंदसौर-उदयपुर सिटी -मन्दसौर स्पेशल नियमित गाड़ी संख्या 59835/59836  मंदसौर-उदयपुर सिटी - मंदसौर पैसेंजर के रूप में चलेगी।गाड़ी संख्या में परिवर्तन के अतिरिक्त गाडी के ठहराव,आगमन प्रस्थान समय आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यात्री  www.enquiry.Indianrail.gov.in पर अवलोकन कर सकते है।

Top