logo

मेहनोत नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग, कॉलोनी वासियों ने सौंपा ज्ञापन

नीमच।शहर के मेहनोत नगर बिहार बाग कॉलोनी नाले व नाले से लगी शासकीय भूमि पर अवैध झोपड़ियां बनाकर पक्का निर्माण किया गया है जिसे हटाने की मांग को लेकर मेहनोत नगर वासियों द्वारा अब तक सेकड़ो आवेदन कलेक्टर की जनसुनवाई सहित संबंधित विभाग में दिए गए हैं परंतु अब तक कोई भी उचित निराकरण नहीं निकलने के कारण मंगलवार को मेहनोत नगर कॉलोनी वासी एक बार फिर कलेक्टर की जनसुनवाई पहुंचे जहां उन्होंने जनसुनवाई में आवेदन देकर उक्त शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है दिए गए आवेदन में मेहनोत नगर वासियों ने बताया कि कॉलोनी की शासकीय भूमि पर भूरालाल मीणा, नारायण भाट एवं कमलेश नागदा द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर झोपड़ियां बनाने के साथ ही पक्का निर्माण भी किया गया है और इस पर बिजली व नल कनेक्शन भी लेलिया गया है इस संबंध में कॉलोनी वासियों द्वारा कई बार शिकायत की गई है परंतु उक्त अतिक्रमण पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है कॉलोनी वासियों ने आवेदन में मांग की है कि उपरोक्त लोगों का मेहनोत नगर की शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाए।अन्यंथा कालोनी वासियो को आंदोलन पर बाध्य होना पड़ेगा।

Top