नीमच।जीरन नगर क्षेत्र में इन दिनों खूंखार एवं आवारा स्वानो काफी बढ़ चके है, जिसके कारण आमजन का जीना दुश्वार हो रहा है। नगर के अलग अलग गली मोहल्लों में स्वानो द्वारा मासूम बच्चों, महिलाओं और मवेशियों को लगातार घायल किया जा रहा है।जिसको लेकर कई शिकायते सीएम हेल्पलाइन एवं प्रत्यक्ष रूप से अधिकारियों को की गई है।परन्तु उपरोक्त शिकायतो का भी असर स्थानीय प्रशासन पर नहीं हुवा।जिसको लेकर नगरवासियों द्वारा गुरुवार को नगर परिषद के मुख्य द्वरा पर करीब 1 घंटे धरना प्रदर्शन किया गया। जब प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया तो आक्रोशित लोगों ने हरवार नाके पर चक्काजाम कर दिया।जिसकी सूचना पर लगभग आधे घंटे बाद तहसीलदार नवीन गर्ग,थाना प्रभारी मनोजसिंह जादौन एवं सीएमओ नंदलाल प्रजापति मौके पर पहुचे ओर प्रदर्शन कर रहे नागरिको से चर्चा की। अधिकारियों ने नागरिको को आश्वस्त किया कि आमजन एवं मवेशियों को नुकसान पहुंचाने वाले स्वानो को चिन्हित करने के लिए तत्काल एक दल गठित कर रहे है। तीन से चार दिन में ऐसे आक्रमक स्वानो को पकड़कर डॉग शेल्टर हाउस में रखे जाने की कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में नगर परिषद जीरन द्वारा तत्काल आपात कालीन बैठक भी आयोजित होगी जिसमें उक्त समस्या के निराकरण को लेकर पार्षदों द्वारा पक्ष रखा जाएगा।