logo

विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,नीमच तहसील के 95 दिव्यांग बच्चो ने लिया भाग

नीमच। विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में जनपद शिक्षा केंद्र नीमच द्वारा विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शाश्किय बाल्क उमावि क्रमांक 2 मैदान परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें नीमच तहसील की विभिन्न शालाओं व संस्थाओं के दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दौड़ चित्रकला चेयर रेस और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए हैं जिसमें सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास,रेडक्रॉस, इशू नवजीवन, रामपुर नवजीवन सहित विभिन्न शासकीय व अशासकीय शालाओं के दिव्यांग 95 बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर जनपद शिक्षा केंद्र के डीपीसी दिनेश व्यास,बीआरसी योगेश कंडारा,एम आर सी पार्वती मोदी गोपाल यदुवंशी,रेड क्रॉस से खुमान भारद्वाज मुकेश शर्मा व अन्य की मौजूदगी में विजेता बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय आने पर पुरस्कृत किया गया है साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Top