नीमच। नगर पालिका सहित शहर के शासकीय दफ्तरो में कर्मचारी और अधिकारियों को समय पर उपस्थित होने के आदेश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं बावजूद उसके कई दफ्तर ऐसे हैं जहां आज भी समय पर अधिकारी नहीं पहुंचते जिसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया जहां 11:45 बजे तक नगर पालिका कार्यालय में करीब 20 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी नहीं पहुंचे थे। ऐसे में कांग्रेस पार्षद नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र लोक्स कांग्रेस पार्षद भारत अहीर सहित अन्य कांग्रेस के पार्षद नगर पालिका कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों की गैर मौजूदगी को लेकर विरोध जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, साथ ही मौजूद कर्मचारियों से सवाल जवाब भी कीए। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने एक पंचनामा भी तैयार किया और नगर पालिका अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर जवाब मांगा।उक्त संदर्भ में कांग्रेस पार्षद नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच नगर पालिका कार्यालय में कोई भी अधिकारी और कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं होते हैं जिसके कारण आम नागरिकों को परेशान होना पड़ता है जिसकी शिकायत कांग्रेस पार्षदों सहित अधिकारियों को भी हुई है।आज इस मामले को लेकर कांग्रेस के पार्षद यहां पहुंचे थे तो 11:45 बजे तक नगर पालिका में विभन्न शाखाओं के 20 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में नहीं पहुंचे थे जिस पर हमारे द्वारा पंचनामा बनाया गया है और उक्त मामले की शिकायत कलेक्टर से भी की जा रही है नगर पालिका रामभरोंसे चल रही है जिस ओर नाही अधिकारियों का ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधियों का यही नहीं खुद नगर पालिका के सीएमओ भी कार्यालय में समय पर मौजूद नहीं होते।ऐसे में अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी कैसे पहुचेंगे।