नीमच। नगर के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस नीमच में जिला परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं व छात्राओं के लिए निशुल्क लर्निंग लाइसेंस शिविर का विशेष अभियान चलाया गया है ।यह विशेष जागरूकता अभियान "हम होंगे कामयाब" पखवाड़ा के तहत दिनांक 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक जिला परिवहन विभाग नीमच द्वारा महाविद्यालय में आयोजित हैं। लर्निंग लाइसेंस शिविर के दौरान शुक्रवार को प्रथम दिवस महाविद्यालय में जिला परिवहन कार्यालय नीमच के दिलीप जोशी एवं रवि पवैया ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के एल जाट एवं कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जे . सी.आर्य की उपस्थिति में छात्राओं को निशुल्क लर्निंग लाइसेंस बना कर वितरित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. यादवेंद्र सिंह सोलंकी, प्रवीण कुशवाहा, निर्मल राठौर, अजय श्रीवास्तव एबीवीपी के नीतेश गुर्जर सहित अन्य उपस्थित रहे।