नीमच। रेडक्रॉस द्वारा संचालित मूकबधीर विद्यालय के बच्चों और रेडक्रॉस वृद्धाश्रम के बुजुर्गो को जिला वक्फ बोर्ड कमेटी के पदाधिकारीयों ओर सदस्यों द्वरा रविवार को मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सनव्वर पटेल के जन्मदिन को रेडक्रॉस वृद्धाश्रम के वृद्धजनों और मूकबधीर विद्यालय के बच्चों के साथ मनाकर खुशियां बांटी। इस दौरान जिला अध्यक्ष फिरोज पठान ओर सचिव सादिक हुसैन सहित अन्य ने बच्चों और निराश्रित वृद्धजनों को कंबल और मिठाइयां वितरित किए एवं मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हाजी सनव्वर पटेल के जन्मदिन को लेकर वहा पर मौजूद मूकबधीर विद्यालय के बच्चों से केक भी कटवाया। इसके बाद सभी वृद्धों को मिठाई वितरित की।जिला अध्यक्ष फिरोज पठान ने कहा कि इन बुजुर्गों के बीच जन्मदिन मनाने का एक ही उद्देश्य था कि ऐसे मौकों से यहां निवास रत बुजुर्गो को महसूस होने वाला एकाकीपन थोड़ा कम हो सके। इस मौके पर रेडक्रास मूक बधिर विद्यालय एवं छात्रावास वार्डन शिक्षिका श्रीमती खुमान भारद्वाज एवं मुकेश शर्मा ओर शाबाश शेख, काबिल खान, रईस पटवा, साबिर मंसूरी जीरन, जाहिद छीपा कुंडलावाला जावद, बबलू शेख सद्दीक शेख मनासा, जामा मस्जिद सदर अश्फाक मुल्तानी, हाफिज भाई घड़ी वाले, अय्यूब कुरैशी, आरिफ खान आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी वक्फ जिला कमेटी मिडिया प्रभारी नोशाद अली द्वारा दी गई।