नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सावन निवासी 20 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते सोमवार दोपहर अपने ही घर पर फसल में छिड़कने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया,जीसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों द्वारा उसे गंभीर अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार निरंजन पिता गणपत लाल भील उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम सावन ने सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक का सेवन किया था इस दौरान घर पर वह अकेला ही था और उसके माता-पिता खेत पर थे जैसे ही उक्त घटना की जानकारी माता-पिता को लगी तो वह उसे तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है।