logo

पंख अभियान के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन,26 गाँव के चयनित स्वयं सेवकों को दिया गया प्रशिक्षण

नीमच। बांछड़ा समुदाय के उत्थान के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित पंख अभियान के तहत बांछड़ा समुदाय को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु बांछड़ा बाहुल्य ग्रामों के चयनित स्वयंसेवकों को विभिन्न शासकीय विभागीय,अर्द्ध शासकीय एवं निजी संस्थाओं की गतिविधियों से जोड़ने-संबद्ध करने एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रोटरी क्लब सभागार में किया गया।जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वरा चयनित स्वयंसेवको को शाश्किय योजनाओं की जानकारियां प्रदान की गई।कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ताराचन्द्र मेहरा ने जानकारी देते हुवे बताया कि पंख अभियान के तहत बछड़ा बाहुल्य गांव के चयनित 26 स्वयंसेवकों की कार्यशाला का आयोजन आज कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में किया गया है जिसमें विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा चयनित स्वयं सेवकों को शासकीय योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है इस प्रशिक्षण के बाद यह चयनित स्वयंसेवक बछड़ा बाहुल्य गांव में जाकर समुदाय के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ेंगे और हितग्राहियों को हित लाभ दिलाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा एसपी अंकित जायसवाल जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर महिला बाल विकास अधिकारी ताराचंद मालवीय एसडीम ममता खेड़ा सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी और चयनित 26 गांव के स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Top