नीमच। जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झांतला निवासी बालिका द्वरा बीते दिनों मुस्लिम युवक से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी उक्त लवजिहाद मामले के विरोध में सोमवार को सिंगोली में सर्व हिन्दू समाज द्वरा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग व आरोपी पर सख्त कार्यवाही को लेकर आक्रोश रैली निकाल तहसील दार को ज्ञापन सोपा गया।दिए गए ज्ञापन में पीड़ित परिजन शान्तिलाल पिता नारायण धाकड़ निवासी ग्राम झांतला ने बताया कि उसकी पुत्री जो कि नीमच रहकर पढाई कर रही थी पिछले कुछ समय से रोनक उर्फ इलियास पिता ख्वाजा हुसैन मंसुरी निवासी झाँतला हाल मुकाम इन्द्रा नगर नीमच (म.प्र.) के सम्पर्क में आयी थी उसके बाद आरोपी ने निरन्तर मेरी पुत्री को बहला-फुसला कर अपने प्रेम जाल में फसाया था। आरोपी निरन्तर सम्पर्क में रहने लगा और मेरी पुत्री के साथ कुछ आपत्तीजनक फोटो लिए व उन फोटो के आधार पर उसको ब्लेक मेल कर अवैध संबंध बनाने तथा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा जिस पर मेरी पुत्री ने उसका विरोध किया तो उसने फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी, जिसके कारण मेरी पुत्री काफी दिनों तक मानसिक दबाव में रहने लगी जब मेरी पुत्री इस तनाव को नही झेल पाई तो उसने दि24.11.2024 को आत्म हत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली।इस घटना से समाज जनों में भारी आक्रोश है।दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि उक्त आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही कर उसके मकान को जमोदोज किया जाए।