नीमच। तालीम मोहब्बत इत्तेफाक पर जोर देना ही हमारा मकसद है।जिला कमेटी बिरादरी के बुनियादी मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही हैं।बिरादरी मैं कोई गरीब इंसान या फिर लावारिस के मरने पर किसी से कफ़न दफ़न का इंतजाम नहीं होता है तो कमेटी उसका इंतजाम करती है।कोई गरीब बीमार है और वो दवा नहीं खरीद सकता है तो कमेटी उसे दवाई दिलवाती हैं।यदि बिरादरी मैं कोई मर जाता है तो कमेटी वहां बैठने जाती हैं।उनके ग़म मैं शरीक होती हैं।और उनके परिवार वालो को समझाती हैं कि मृत्यु भोज नहीं करना है।उक्त बातें शैख़ सैय्यद पठान जिला कमेटी के सदर सलीम खान ने नाका नम्बर4 मदरसे में समाज की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।बैठक की जानकारी देते हुवे मीडिया प्रभारी आरिफ शैख़ ने बताया कि शैख़ सैय्यद पठान जिला कमेटी की एक अहम बैठक हाजी इदरीश खान की सदारत व बिरादरी के वरिष्ठ बुजर्ग हाजी मुबारिक हाजी उमर अहमद चाचा कादर चाचा लतीफ पठान उमरदराज शैख़।की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।ओर सभी की सर्वसम्मति से बघाना ब्लॉक अध्यक्ष पद पर याकुब पठान को नियुक्त किया गया।समाज द्वारा जिला कमेटी के सदर सलीम खान जिला सेकेट्री एडवोकेट वसीम नाज पठान खजांची ज़ाहिद कादरी मीडिया प्रभारी आरिफ शैख़ इकबाल पठान छुट्टन पठान व नवनिर्वाचित बघाना ब्लॉक अध्यक्ष याकुब पठान उपाध्यक्ष शौकत उस्ताद बाबु भाई ठेकेदार सेकेट्री वसीम खान जॉइन सेकेट्री बंटी भाई खजांची हाजी शाहरुख कार्यकारिणी मेम्बर इस्लाम पठान शाहिद पठान ज़ाहिद युनुस शैख़ क़य्यूम खान सलीम ऊर्फ सल्ला सहित सभी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।बैठक में इस्माईल पठान उर्फ़ भूरी भाई यूनुस खान फज्जु भाई हुसैन पठान शकील खान भोला भाई मोहसिन खान आरिफ शैख़ आदि समाज जन उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मो.युनुस पठान उर्फ छुट्टन भाई ने किया।व आभार मेहबूब शैख़ ने माना।