logo

जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद ओर मारपीट, धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हुआ हमला ,दो घायल जिला चिकित्सालय भर्ती उपचार जारी,

नीमच।  बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लेवडा मार्ग पर स्थित पुश्तैनी जमीन को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई इस मारपीट में धारदार हथियार का उपयोग भी हुआ इस दौरान दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए वही विवाद के बाद दोनों पक्ष बघाना थाने पहुंचे जहां से पुलिस द्वारा उन्हें नीमच जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद पिता रमेश चंद्र नागदा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम धनेरिया और रामकृष्ण पिता बाबूलाल नागदा उम्र 35 वर्ष निवासी धनेरिया के बीच जमीन को लेकर मारपीट हुई है और दोनों गंभीर घायल हुए हैं जिला अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों प्रमोद पिता रमेश चंद्र ने बताया कि उनकी जमीन ग्राम लेवाडा मार्ग पर स्थित है जिस पर लंबे समय से विवाद चला आरहा है और आज वह उक्त खेत पर जा रहा था तभी मार्ग में रामकृष्ण पिता बाबूलाल व उनके साथीयो ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ जमकर मारपीट की है। इसी प्रकार दूसरे पक्ष के रामकृष्ण पिता बाबूलाल नागदा ने प्रमोद पिता रमेश चंद्र पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके हिस्से की जमीन लेवडा मार्ग पर स्थित है जिसका वाद न्यायालय में प्रचलित है और उस पर स्ट्रे भी मिला हुआ है उक्त भूमि पैतृक होकर चार भाइयों में बंटवारा हो चुका है और प्रमोद के हिस्से की भूमि रेलवे के निर्माण कार्य में गई है जिसका मुवाइजा भी उसे प्राप्त हुआ है परंतु प्रमोद अब हमारी भूमि से हिस्सा चाहता है जिसको लेकर आए दिन विवाद करता है आज भी प्रमोद व उसके साथियों द्वारा मुझ पर हमला किया गया है। इस मामले में उपरोक्त दोनों पक्षों ने अपनी अपनी ओर से बघाना थाने पर शिकायत दर्ज कराई है जिसमें अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Top