नीमच। जाजू कन्या महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा पर विभिन्न साहित्यिक व कला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा ने बताया कि भारत की अनूठी, महान और समृद्ध विरासत से नई पीढ़ी को परिचित कराने के लिए विभिन्न प्रयास अनेक स्तर पर हो रहे हैं इसी क्रम में हमारे महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।इस कड़ी में भाषण प्रतियोगिता का विषय "भारतीय ज्ञान परंपरा के अनुकूल प्रत्येक विषय का पाठ्यक्रम आज की आवश्यकता है का आयोजन डॉ. पी. सी. रांका डॉ. रेखा पवार, सुश्री माधुरी सोनी व श्रीमती ज्योति पंवार की टीम ने किया इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः स्नेहा परिहार, नंदिनी गुर्जर व रानू पाटीदार का रहा।क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रो. हीरसिंह राजपूत, गुणवंत पाटीदार,श्रीमती कुसुम मालवीय,श्रीमती दिव्या अग्रवाल व श्रीमती सुमन नागदा की टीम द्वारा किया गया। बहुत ही रोमांचक मुकाबले में 10 राउंड के बाद विजेता का निर्णय किया जा सका जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान क्रमशः रानू पाटीदार व रोहिणी मालवीय और स्नेहा परिहार एवं संगीता डांगी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। डॉ. राजेश डोडिया द्वारा संपादित पोस्टर प्रतियोगिता जिसका विषय "भारतीय ज्ञान परंपरा" में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः हर्षिता बोरिवाल, भाविका धारीवाल एवं माधुरी व्यास का रहा। महाविद्यालय के सभी स्टाफ व छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।