नीमच। जिले की जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरवानिया महाराज की आवास हीन महिलाए मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने शासकीय योजना के अंतर्गत पीएम आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग को लेकर एक आवेदन सोपा,दिए गए आवेदन में महिलाओं ने बताया की वह विगत लंबे समय से ग्राम सरवानिया महाराज में निवास रत हैं और मेहनत मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करती हैं उनके द्वारा कई बार नगर पंचायत सरवानिया,जावद और संबंधित विभाग में पीएम आवास योजना के तहत भूखंड आवंटन की मांग को लेकर आवेदन दिए हैं परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।कोई भी अधिकारी सही जवाब तक नही देते और नही समस्या का निराकरण किया जा रहा है।दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि गाँव मे करीब 40 से 50 परिवार भूमि हीन है जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।