नीमच। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर 4 दिसंबर 2024 बुधवार दोपहर 1:00 बजे दशहरा मैदान नीमच में विशाल धरना प्रदर्शन कर आक्रोश रैली निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भारत माता चौराहा पहुचेगी जहा प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोपा जाएगा।उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए आज मंगल वार को सनातन हिंदू समाज के सदस्य बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे व मुख्य मार्गो से गुजरते हुए आमजन से बुधवार को होने वाले आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई।साथ ही इस दौरान व्यापार व्यसाय भी बंद रखने का निर्णय लिया गया।