logo

सीएमराइज विद्यालय का निर्माण शहर के मध्य करने की मांग,पालक महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

नीमच।  सीएम राइज विद्यालय का निर्माण शहर के मध्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 परिसर में करने की मांग को लेकर गुरुवार को पालक महासंघ मध्य प्रदेश व कृति संस्थान के सदस्यों द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि को सोपा गया। दिए गए ज्ञापन में पालक महासंघ ने बताया कि पालक महासंघ मध्य प्रदेश सदैव अच्छी शिक्षा सस्ती शिक्षा शिक्षा घर-घर मिले इस उद्देश्य को लेकर छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के हित के संरक्षण हेतु प्रदेश सहित जिला मुख्यालय पर संघ पालक के माध्यम से सेवा कार्य कर रहा है पालक महासंघ मध्य प्रदेश जिला इकाई नीमच एवं पालक महासंघ मध्य प्रदेश जिला इकाई महिला विंग नीमच और कृति ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की है कि सीएम राइज स्कूल भवन शहर के मध्य सर्व सुविधा युक्त स्थान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच कैंट परिसर में ही निर्माण किया जाए,जिसको लेकर विधायक दिलीप सिंह परिहार व तत्कालीन कलेक्टर ने पूर्व में हुए सर्वे में भी शासकीय क्रमांक 2 विद्यालय परिसर की जमीन को ही उचित मानकर सिफारिश की थी वर्तमान में जो भूमि का चयन सीएम राइज विद्यालय के लिए किया गया है वह शहर से दूर होने के कारण विद्यालय के उद्देश्य गरीब बच्चों व निजी स्कूलों जैसी सुविधाओं से वंचित रह जाएंगे जिला मुख्यालय पर 2000 बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल का प्रावधान है इतने बच्चों को लाने व ले जाने के लिए करीब 40 बसों की व्यवस्था करनी पड़ेगी इसके अतिरिक्त उक्त भूमि जहां वर्तमान में चयन कि गई है वहां हवाई अड्डा औद्योगिक क्षेत्र फ्लाईओवर ब्रिज बाईपास आदि होने के कारण विद्यालय के लिए उक्त भूमि ठीक ना होकर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ेगी। प्रस्तावित स्कूल के मार्ग में ही अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों का बसेरा है जिसमें जिस्मफरोशी भी शामिल है ऐसी स्थिति में बालिकाएं असुरक्षित रहेगी प्रस्तावित भूमि को उक्त मामलों के कारण भोपाल पीआई यू के विशेषज्ञों ने अनउपयुक्त करार देकर निरस्त किया था।पलक महासंघ ने ज्ञापन में अपने सुझाव देते हुए बताया कि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के पास लगभग 26 एकड़ जमीन है जबकि सीएम राइस के लिए 10 एकड़ भूमि ही चाहिए ,स्कूल भवन लगभग 100 वर्ष पूर्ण होकर जर्जर हो चुका है जिसे निकट भविष्य में गिरना पड़ सकता है स्कूल भवन परिसर में वर्तमान में टुकड़ों में बने भवनों को डिस्मेंटल कर उसकी जगह सीएम राइस का नया भवन बनाया जा सकता है स्कूल परिसर में ही बालक बालिकाओं के लिए नवनिर्मित छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है इसके अतिरिक्त स्कूल परिसर में ही विस्तृत खेल मैदान भी है स्कूल भवन के चारों ओर दुकान और बाउंड्री वालों भी है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से भी ठीक है उक्त भूमि शहर के मध्य होने के कारण छात्र-छात्राओं को आने-जाने में भी किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में सीएम राइस भवन निर्माण में प्रशासनिक व अन्य परिस्थितियों को देखते हुए स्वीकृति नहीं मिलती है तो नगर पालिका परिषद के आधिपत्य का खेत क्रमांक 38 गुप्ता चिकित्सालय के सामने की भूमि पर सीएम राइस भवन का निर्माण किया जा सकता है उक्त भूमि भी सीएम राइस भवन के लिए उचित है। ज्ञापन सोपने के दौरान पालक महासंघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा पालक महासंघ महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका कवीश्वर उमा जैन मंजू जोगणिया चंदा सालवी कृति के किशोर जवेरिया व अध्यक्ष बाबूलाल गौड़ सहित अन्य मौजूद रहे।

Top