नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश का माहौल है।शुक्रवार सुबह परिजनों ने रामपुरा के मुख्य मार्ग पर म्रतक के शव को रख चक्काजाम कर दिया।जिसकी सुचना मिलते ही रामपुरा तहसीलदार मुकेश निगम रामपुरा थाना प्रभारी आर.सी डांगी सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर परिजनों को समझाइश दी गई।परिजनों द्वारा मुआवजा दिलाने की मांग की जा रही है।वही मौके पर कंपनी के कर्मचारी आजाद भी पहुंच थे और बातचीत करते हुए मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया।बता दे कि गुरूवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि मनोहर पिता नंदलाल मालवीय 36 वर्ष निवासी ग्राम हतुनिया ग्रीन को कंपनी मे कार्यरत था, और बीती रात वह डयूटी के लिए खिमला प्लांट जा रहा था। इसी दौरान रामपुरा बस स्टेंड के समीप आमने-सामने बाइक की टक्कर हो गई,जिसमे मनोहर की मौके पर ही मौत हो गई।