logo

27 प्रतिशत आरक्षण व समय पर रिजल्ट देने की मांग,ओबीसी वर्ग के युवाओं ने सोपा ज्ञापन

नीमच। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चयन परीक्षा में 13% पद होल्ड करने को अनहोल्ड करने व ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने की मांग को लेकर शुक्रवार को ओबीसी वर्ग के युवा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौपा। जिसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश में लगातार परीक्षाएं हो रही है जिसको लेकर बच्चे पहले विज्ञापन का इंतजार करते हैं बाद में परीक्षा और उसके बाद रिजल्ट का इंतजार करते हैं परंतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 8713 का फार्मूला अपनाया जा रहा है जिसमें नहीं हाई कोर्ट ने कोई रोक लगाई है और ना ही सुप्रीम कोर्ट ने बावजूद उसके मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 13% पद होल्ड किया जाकर 14% रिजल्ट ही जारी किए जा रहे हैं ऐसे में ओबीसी वर्ग के युवा काफी परेशान हो रहे हैं हमारी यही मांग है कि मध्य प्रदेश में 52% ओबीसी वर्ग है कम से कम 27 प्रतिशत को आरक्षण दिया जाए इसके साथ ही समय पर रिजल्ट की घोषणा करते हुए 13% होल्ड पदों को अनहोल्ड किया जाए।

Top