नीमच। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा सेवादल कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र भेंट करते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष गजेंद्र यादव ने बताया कि आज कांग्रेस कार्यालय पर सेवादल का प्रशिक्षण व कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सबसे पहले गंधी जी की प्रतिमापर माल्यार्पण कर झंडा बंधन किया गया उसके पश्चात कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए चयनित कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र मुख्य अतिथियों द्वारा भेंट किए गए,इसी कार्यक्रम में प्रश्न उत्तरीय प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी।आयोजन में सेवादल जिला प्रभारी मांगीलाल भाटी,पूर्व विधायक संपत जाजू,कांग्रेस जिला अध्य्क्ष अनिल चौरसिया,सेवादल जिला अध्य्क्ष गजेंद्र यादव,मंगेश संघई, आशा सांभर, बृजेश मित्तल, हिदायतुल्ला खान, राकेश अहीर, महेंद्र लॉक्स, महेश बीरवाल, सुरेश शर्मा, ओम प्रकाश राव मंचासीन रहे।कार्यक्रम का संचालन बृजेश सक्सेना ने किया।