logo

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर रनफोर युनिटी का हुआ आयोजन

नीमच। सन् 1947 से हर वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रुप में मनाया जाता है।सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर भारतीय सशस्त्र सेनाओं के वीर सैनिकों के कल्याण हेतु स्वेच्छानुसार जनसाधारण से धन संग्रहण किया जाता है।सशस्त्र सेना झंडा दिवस को लेकर आज नीमच सिटी स्थिती शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिक परिषद द्वरा सशस्त्र सेना झंडा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार,जीप सीईओ अरविंद डामोर,पूर्व सेना परिषद के  सदस्य ओर करीब 100 से अधिक छात्र छात्राएं मोजूद रहे जिन्होंने शहीद स्मारक पर श्रदा सुमन अर्पित किए।इस दौरान जरीब 3 किलोमीटर की रनफोर युनिटी का आयोजन भी किया गया जिसे विधायक ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।वही इसी परिप्रेक्ष्य में 7 दिसम्बर शनिवार को प्रातः11 बजे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी,कल्याण संयोजक,जिला सैनिक कल्याण कार्यालय,द्वारा कलेक्टर एवं जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को सशस्त्र सेना दिवस के अवसर पर प्रतिकात्मक फ्लेग,लेपल पिन लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस की सहयोग राशि संग्रहण की शुरुआत भी की गई।

Top