नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम बरडिया के समीप बीते कल शुक्रवार को मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल हुए पैदल राहगीर की आज शनिवार को नीमच जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।जिसके शव का परीक्षण पुलिस द्वरा जिला अस्पताल में कराकर शव परिजनों को सोपा गया,वही मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर आगेकी कार्यवाही प्रारम्भ की है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार राजेश उर्फ राजू पिता देवीलाल चौहान उम्र 46 वर्ष निवासी गांव दरकपुर शुक्रवार को मनासा बरडिया मार्ग पर पैदल जा रहा था तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे जोर दार टक्कर मार दी।घटना में राजेश उर्फ राजू गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे मनासा अस्पताल भर्ती कराया गया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया यहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।