logo

सिखवाल समाज विकास समिति द्वरा आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न,7 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

नीमच। सिखवाल समाज विकास समिति नीमच द्वरा शनिवार को जिला मुख्यालय के समीप मेडिकल कालेज के सामने निजी रिसोर्ट पर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान सहित अन्य जिले के विवाह योग्य सात जोड़ों का विवाह पूर्ण हिंदू रीति रिवाज और वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न कराया गया। इस आयोजन में समिति द्वारा विवाहित जोड़ों को उपहार भी भेट किये गए सिखवाल समाज विकास समिति नीमच के अध्यक्ष दिनेश शर्मा व महिला अध्यक्ष अपेक्षा शर्मा (प्राचार्य) ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि सिखवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन शनिवार को शहर के मेडिकल कॉलेज के सामने निजी रिसोर्ट में आयोजित कियागया है। जिसमें 6 दिसंबर को विनायक स्थापना,महिला संगीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके पश्चात 7 दिसंबर को तुलसी विवाह का आयोजन के साथ ही 7 जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया गया है। 7 दिसंबर को प्रातः8.10 बजे धोली कलश,बिंदौली के साथ कार्यक्रम की शुरुआत को गई।जिसके बाद तोरण,स्वागत समारोह,वरमाला,पाणिग्रहण संस्कार, अतिथि सम्मान तथा 3 बजे विदाई की रस्म अदा की गई।उक्त विवाह राष्ट्रीय संत सत्यानंद महाराज की उपस्थिति में पूर्ण हिन्दू रीतिरिवाज के साथ बनारस के पंडितों द्वरा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कराया गया।

Top