logo

नेशनल पोलियो अभियान कार्यक्रम के तहत पोलियो बूथों पर 0 से 5 वर्ष के बच्चो को पिलाई गई पोलियो की दवा

नीमच। रविवार 8 से 10 दिसंबर तक नेशनल पोलियो अभियान कार्यक्रम मध्य प्रदेश के सोलह जिलों में चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नीमच में भी मुख्य क्षेत्रों में पल्स पोलियों के बूथ लगाए गए हैं।शासकीय जिला चिकित्सालय के साथ भारत माता फोर जीरो चौराहा पर रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, सामाजिक संस्थाएं और स्वास्थ विभाग द्वारा बूथों पर जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई है। पोलियो बूथ को सुंदर तरीके से सजाया गया है। दवाई पिलाने के साथ बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया जा रहा है। उंगलियों पर अच्छाई लगाकर चिन्हित किया जा रहा है।नीमच जिले में 802 बूथ की माध्यम से एक लाख से अधिक बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 1604 टीम मेंबर, 107 सुपरवाइजर, 18 मोबाइल यूनिट और 21 ट्रांजिट टीमें तैनात की गई है।रवुवार 8 दिसंबर को बूथों पर दवाई पिलाई गई है। 9 और 10 दिसंबर यानी कल और परसों घर घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाने का अभियान चलाया जाएगा।इस दौरान पोलियो बूथों पर विधायक दिलीप सिंह परिहार,कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा 5 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का आह्वान किया गया है।

Top