नीमच। मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह यादव रविवार को नीमच कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचें,यहां उन्होंने गांधी भवन में जिला युवा कोंग्रेस व विधानसभा युवा कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक ली साथ ही 16 दिसंबर को मप्र प्रदेश कॉंग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव की तैयारीया व भारतीय युवा कांग्रेस के "नोकरी दो- नशा नही" कार्यक्रम के संदर्भ में कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रणनीति बनाई गई।बताया यह भी जा रहा है कि वे नीमच में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दावेदारों की सक्रियता देखने नीमच पहुचे थे उनके अनुभव और कॉंग्रेस के लिये किए जा रहे उनके कार्यो का जायजा भी उनके द्वरा लिया गया। ताकि वे प्रदेश कॉंग्रेस के बनाये नियमों अनुसार युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति कर सके।वर्तमान में नीमच जिले से 6 दावेदार है जिसमें महेश यादव वैभव अहीर बालकिशन धाकड़ मन्नू बना बंगरेड राहुल अहीर व राहुल जैन के नाम सामने आए हैं जिनके द्वारा रविवार को प्रदेश अध्यक्ष का नीमच आगमन पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने तरीके से भव्य स्वागत किया गया है।वही उपरोक्त नमो में दो दावेदार के नाम युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष के लिये मजबूत माने जा रहे है जिनमें से किसी एक पर मुहर लगेगी। उनमें प्रमुख नाम ग्वालटोली निवासी युवा नेता वैभव अहीर जो वर्तमान में युवा कॉग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भी है ओर एक नाम एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष महेश यादव का है ये दोनो ही नाम दमदार के माने जा रहे है और पूरी संभावना बन रही है कि इन दोनो में से एक नाम पर मुहर लग सकती है। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव ने मीडिया से चर्चा में बताया कि नीमच आने पर पता चला कि नीमच के युथ में एक ललकार और नया जोश है यहां की यूथ कांग्रेस में सामर्थवान नौजवान युवक है नीमच आने का उद्देश्य यह है कि 16 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा का घेराव जीतू पटवारी और उमंग सिंगार के नेतृत्व में होने जा रहा है उसमें यूथ कांग्रेस की अधिक से अधिक भागीदारी हो जिसको लेकर मध्य प्रदेश के हर जिले में में पहुंच रहा हूं और लोगों के बीच जाकर यह बताया जा रहा है कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है कांग्रेस का नारा था जय जवान जय किसान का वहीं भाजपा का नारा है जय धनवान जय बलवान का भाजपा ने हर व्यक्ति को कर्ज में डुबो दिया है भाजपा ने किसानों के धान की एम एसपी अब तक सुनिश्चित नहीं की गई है नौजवान बेरोजगार है भाजपा द्वारा किए गए नौकरी के वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं भाजपा के राज में कई भ्रष्टाचार हुए हैं ऐसे कई जमीनी मुद्दों को लेकर कांग्रेस लड़ रही है जिसको लेकर 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव में हम नई क्रांति का आगाज करने जा रहे हैं।