नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महू रोड स्थित ट्रैक्टर ट्राली कारखाने पर सोमवार दोपहर एक हादसा घटित हुआ। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली का जैक फिसलने के कारण उसपर काम कर रहे 35 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई,जिसे मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की, जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद अब्दुल शहीद मुल्तानी उम्र 35 वर्ष निवासी मूलचंद मार्ग सोमवार दोपहर महू रोड स्थित इस्माइल एंड ब्रदर्स कारखाने पर ट्रैक्टर ट्राली का काम कर रहा था इसी दौरान ट्राली का जैक फिसल जाने से ट्रॉली नीचे आ गिरी इस घटना में ट्राली के नीचे कार्य कर रहे वसीम की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक वसीम के दो मासूम बच्चे भी है और परिवार में ओर कोई कमाने वाला भी नही है। घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गई। कैंट पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौपा व आगे की कार्यवाही प्रारम्भ की।