नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपलिया चारण में सोमवार को जमीन की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी से हमला कर दिया जिसमें 62 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा जिला अस्पताल भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल में भर्ती घायल अमर सिंह पिता जगराम मीणा उम्र 62 वर्ष निवासी पिपलिया चरण ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पिपलिया चारण में उनके हिस्से की खेती भूमि स्थित है जिस पर उनके परिजन भाई मनोहर पिता कालू लाल तूफान पिता कालू लाल करूलाल पिता जगराम कब्जा करना चाहते हैं जिसको लेकर आए दिन उनके द्वारा विवाद किया जाता है आज सोमवार को वह खेत पर कुछ काम कर रहा था इसी दौरान उपरोक्त तीनों मौके पर पहुंचे और बिना कुछ कहे मारपीट करते हुए लाठियों से हमला करदिया।इस विवाद में अमर सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष द्वारा संबंधित थाने पर उक्त विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।