नीमच। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों को संविदा नीति 2023 का पूर्ण लाभ दिए जाने एवं वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर एन.एच.एम.संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 18 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे है जिसको लेकर सविदा स्वास्थ संघ के पदाधिकारियों द्वरा एक सूचना पत्र जिला अस्पताल के अधिकारी महेंद्र पाटिल को सोपा जिसमे बताया गया कि एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी की गई संविदा नीति 2023 बनाई गई है।किन्तु खेद का विषय है कि संविदा नीति 2023 की समस्त कंडिकाओ को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा अभी तक लागू नहीं किया गया है प्रदेश के समस्त NHM संविदा कर्मचारियों में इसको लेकर रोष है। प्रदेश के संविदा कर्मचारी अपनी पूरी मेहनत ईमानदारी से काम करते है किन्तु जब उनकी सुविधाओं की बात होती है तब कार्यवाही में अत्यधिक विलंब होता है जिसको लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनअंतर्गत 32000 संविदा कर्मचारियों के द्वारा सांकेतिक विरोध स्वरूप दिनांक 18-12-2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है जिसके फलस्वरूप जिले के समस्त NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी दिनांक 18-12-2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।उक्त दिवस में कोई घटना दुर्घटना होती है तो उसके लिए समस्त जबाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी इससे आम जनता को होने वाली परेशानी के लिए संघ एवं NHM के 32000 कर्मचारियों को खेद है।