नीमच। हर वर्ष 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है इसी के अंतर्गत रामाकृष्णा फाउंडेशन संस्था नीमच द्वारा जिला चिकित्सालय नीमच के साथ मिलकर पखवाड़ा के अंतर्गत अलग-अलग स्थानो पर जागरूकता कार्यक्रम व हेल्थ कैंप का आयोजन किए गए पखवाड़ा की शुरुआत 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय, आरकेएफ विहान संस्था द्वारा एआरटी सेंटर के सामने आकर्षित रंगोली बनाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश प्रसाद व एड्स नियंत्रण समिति नोडल अधिकारी डॉ मनीष यादव को रेड रेबीन बांधकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी जिला चिकित्सालय आरकेएफ विहान संस्था के सहयोग से एआरटी सेंटर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रश्नोत्तरी गतिविधियां की गई,इसी पखवाडें के अंतर्गत रामाकृष्णा फाउंडेशन नीमच द्वारा ग्राम चल्दू में विद्यालय के बच्चों के साथ गांव में रैली का आयोजन किया गया, रैली के प्रारंभ में प्रोजेक्ट मैनेजर विकास अहीर द्वारा स्कूल प्राचार्य व स्टॉफ को रेड रेबीन बांधकर नारे भ्रांतियां मिटा दो जमाने से, एड्स नहीं फैलता है साथ खाने से। भेदभाव नहीं है उपचार, एड्स पीड़ितों को बांटे प्यार आदि प्रकार के नारे लगवाते हुए गांव में रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया साथ ही स्कूल परिसर में बच्चों को परामर्शकर्ता राखी राजोरा द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर एड्स से कैसे बचा जा सकता है और एड्स किन 4 कारनों से फैलता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, रविंद्र कुमार पाटीदार द्वारा बताया गया कि विद्यालय परिसर में "हम होंगे कामयाब" पखवाड़ा भी वर्तमान में चल रहा है इसी के तहत प्रोजेक्ट मैनेजर विकास अहीर द्वारा एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ बच्चों को कोमल मूवी दिखाकर पोक्सो एक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई और बताया गया कि अपने स्वास्थ्य व अपने आप को किस प्रकार सुरक्षित रखा जा सकता है, स्कूल स्टॉफ विरेंद्र कुमार हंस द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई, प्राचार्य पाटीदार द्वारा भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत रामाकृष्णा फाउंडेशन संस्था द्वारा बच्चों को बिस्किट बांटे गए। तत्पश्चात रामाकृष्णा फाउंडेशन संस्था द्वारा शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालय बालक छात्रावास नीमच में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जहां पर 16 बच्चों के स्वास्थ्य का डॉक्टर देवेंद्र पाटीदार द्वारा हेल्थ चेकअप कर परामर्शकर्ता राखी राजोरा द्वारा एचआईवी स्क्रीनिंग की गई, सहयोगी ओआरडब्लयु निशा अंब ममता द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।रामाकृष्णा फाउंडेशन संस्था व जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में स्वराज इंडस्ट्री डेनियम फैक्ट्री झांझरवाड़ा के अंतर्गत हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जहां पर मैनेजर नीरज द्वारा सभी स्टॉफ का स्वागत कर कैंप का आयोजन किया गया, कैंप में 150 कर्मचारियों के स्वास्थ्य का डॉक्टर देवेंद्र पाटीदार द्वारा परीक्षण कर अन्य स्टॉफ आईसीटीसी नीमच परामर्शकर्ता प्रीति जैन आईसीटीसी जावद परामर्शकर्ता दिनेश एलटी रोहित आईसीटीसी मल्हारगढ़ परामर्शकर्ता अंतिम बाला एलटी आशीष रामाकृष्णा फाउंडेशन से परामर्श कर्ता राखी राजोरा द्वारा एचआईवी सिफलिश की स्क्रीन की गई, ओआरडब्लयु नीशा अंब द्वारा सभी कर्मचारियों कि रजिस्टर में एंट्री की गई।
इसके साथ ही रामाकृष्णा फाउंडेशन की पीयर द्वारा अपने-अपने हॉटस्पॉट में एचआरजी बहनों को रेडरिबन बांधकर जागरुक करते हुए सामान्य लोगों को भी एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया गया।इसी प्रकार रामाकृष्णा फाउंडेशन संस्था व जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में अलग-अलग स्थानो पर एड्स पखवाड़ा के अंतर्गत एड्स के प्रति लोगों को जागरुक कर हेल्थ कैंपों का आयोजन किया गया।