नीमच। रविवार को शहर के प्राइवेट बस स्टैंड पर भाजपा कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा ओर सुना इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार मंडल अध्यक्ष योगेश जैन सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे नवीन ऊर्जा और मार्गदर्शन प्रदान करने वाला कार्यक्रम बताया वही बीजेपी जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने मन की बात कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताते हुए युवाओं और देश के विकास में अहम योगदान करने वालों के लिए इसे एक हौसला अफजाई का मंच बताया जहांप्रधानमंत्री उत्कृष्ट कार्य करने वालों की सराहना करते हैं और इसके माध्यम से वे लोगों को प्रेरित करते हैंकार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों का भाजपा नेता चंचल बाहेती ने आभार व्यक्त किया।