नीमच। नीमच शहर की प्यास बुझाने वाले एकमात्र जल स्रोत जाजु सागर बांध के डूब क्षेत्र में अवैध खेती हो रही है और डेम से पानी भी चोरी हो रहा है जिसकी सैकड़ो शिकायत जागरूक नागरिक राजेंद्र सिंह द्वारा की गई है बावजूद उसके उक्त शिकायत पर कोई भी उचित और वैधानिक कार्रवाई अब तक नहीं हुई है यही नहीं पीड़ित द्वारा की गई सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर भी झूठा निराकरण कर उक्त शिकायत को समाप्त कर दिया गया है जिसको लेकर मंगलवार को राजेंद्र सिंह एक बार फिर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करना चाहा तो अधिकारियों ने उक्त शिकायत लेने से साफ इनकार कर दिया अधिकारियों ने यहां तक कहा कि आपके द्वारा की जा रही शिकायतों में कोई निराकरण और कोई कार्रवाई होना शेष नहीं है जो कार्यवाही होनी थी वह हो चुकी है।ऐसे में शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह ने मीडिया के समक्ष जानकारी देते हुए जन आंदोलन की चेतावनी दी है राजेंद्र सिंह द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन में बताया गया है कि उसके द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर अब तक पांच शिकायत दर्ज कराई गई है और सभी शिकायतों को नगर पालिका नीमच द्वारा बंद कर दिया गया है जबकि सीताराम जाजु सागर बांध के आसपास की जमीन पर बोई गई फसल को नष्ट करने एवं सीमांकन करने संबंधी शिकायत जो जनहित के मुद्दे की थी उसके द्वारा कराई गई थी विगत दिनों अधिकारियों द्वारा पानी चोरी हेतु बिछाई गई पाइपलाइन पर ही चालानी कार्रवाई की गई जबकि डैम के डूब क्षेत्र में अवैध खेती अब भी की जा रही है।शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि यदि अधिकारी कार्रवाई करने में असमर्थ है तो मजबूरन हमें जन आंदोलन करना पड़ेगा।