नीमच। नीमच सब्जी मंडी में स्थित महापुरुषों की प्रतिमा के पास दुकानदारों द्वारा किए गए स्थाई अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को नीमच फूल माली सैनी समाज के सदस्यों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में एक शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया है दिए गए आवेदन में फूल माली सैनी समाज द्वारा बताया गया कि समाज द्वारा सब्जी मंडी में स्थित महापुरुषों की प्रतिमा के पास से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कई बार आवेदन और निवेदन किए गए जिस पर नगरपालिका द्वारा 26 जून 2024 को सब्जी मंडी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया परंतु नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा उक्त स्थल से पूरी तरीके से अतिक्रमण नहीं हटाया गया था जिसके कारण आज मौके पर पुन अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा पक्का अतिक्रमण किया जाकर शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा है दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि यदि समय रहते नगर पालिका द्वारा उचित और वैधानिक कार्रवाई कर सब्जी मंडी में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं के आसपास को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जाता है तो सैनी समाज को मजबूरन धरना प्रदर्शन जाम इत्यादि आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा।