logo

खेत तक पहुंचने वाले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग,किसानों ने सोपा ज्ञापन

नीमच। नीमच जिले की जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरखेड़ी में किसानों के खेतों पर जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा अवरुद्ध कर कब्जा किया गया है जिसके कारण किसान अब खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और फसल भी नहीं बो पा रहे हैं उक्त समस्या के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार को किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के समक्ष शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह लोग ग्राम बोरखेड़ी के निवासी हैं और करीब 8 से 10 किसानो के खेतों पर पहुंचने के लिए एकमात्र मार्ग जिससे व विगत लंबे समय से आवागमन करते आ रहे थे उक्त मार्ग पर मनोहर पिता दुलीचंद गायरी द्वारा खेत की मेल बनाकर उसे बंद कर दिया गया है इस संबंध में तहसीलदार जावद द्वारा 27 नवंबर 2024 को अंतिम निर्णय देकर स्थगन आदेश दिया है परंतु उक्त मार्ग के बंद होने के कारण किसान अब खेतों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं दिए गए आवेदन में किसानों ने उक्त मार्ग से कब्जा हटाकर मार्ग को सुचारू रूप से प्रारंभ करने की मांग की है आवेदन सौंपने के दौरान गांव के राधेश्याम पाटीदार गिरधारी लाल गाड़ी हुक्मीचंद धाकड़ घीसालाल मीणा सुरेश धाकड़ शंभू लाल धाकड़ रामविलास पाटीदार सहित अन्य मौजूद रहे।

Top