logo

धनुका फैक्ट्री द्वारा दूषित एसिड छोड़ने की शिकायत,किसानों ने कलेक्टर को सोपा आवेदन

नीमच। धानुका फैक्ट्री द्वारा दूषित एसिड छोड़ने की शिकायत को लेकर मंगलवार को ग्राम दूला खेड़ा के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने हस्तलिखित शिकायत कलेक्टर की जनसुनवाई में प्रस्तुत किया।दिए गए आवेदन में बताया गया कि फोरलेन जेतपुरा में स्थित धानुका फैक्ट्री जिसके द्वारा खुले में गंधहीन एसिड वाला पदार्थ खेतों में छोड़ा जा रहा है जिसका रिसाव 500 मीटर तक फैल चुका है जिससे आसपास की खेती कि फैसले खराब हो रही है और भूमि बंजर हो रही है साथ ही फैक्ट्री द्वारा छोड़े गए केमिकल युक्त पदार्थ से आसपास निवास रत लोग और मजदूर भी बीमार पड़ रहे हैं फैक्ट्री द्वारा छोड़ा गया एसिड दूला खेड़ा मार्ग तक भी पहुंच रहा है जिसकी दुर्गंध से राहगीर व मवेशी जीव जंतु बीमार हो रहे हैं दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्राम वासियों व किसानों को फैक्ट्री द्वारा छोड़े जा रहे एसिड नुमा केमिकल से भारी नुकसान हो रहा है इस और फैक्टरी संचालक को निर्देशित कर उचित और वैधानिक कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सोपने के दौरान 

Top