logo

गुमशुदा नाबालिक बालिका को बरामद करने की मांग,पीड़ित परिजनों ने कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कीया आवेदन

नीमच।  नीमच जिले के कुकडेंश्वर थाना अंतर्गत आने वाले धोबी मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय नाबालिक बालिका विगत एक माह से लापता है,जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा संबंधित थाने पर की गई है साथ ही शंका के आधार पर परिजनों ने एक युवक पर बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप भी लगाए हैं।ओर शिकायत परिजनों ने संबंधित थाने पर की है परंतु अब तक पुलिस द्वारा उचित और वैधानिक कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण मंगलवार को पीड़ित माता-पिता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर की जनसुनवाई में एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है दिए गए आवेदन में पीड़ित माता सीमा बाई व पिता सोहनलाल ने बताया कि वह मूलत कुकड़ेश्वर के धोबी मोहल्ले के निवासी हैं विगत 4 नवंबर को उनकी 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री सुबह 10:30 बजे के आसपास स्कूल जाने का का कर घर से निकली थी और शाम तक वापस नहीं लौटी जिसकी जानकारी परिजनों ने स्कूल जाकर प्राप्त की तो पता चला कि बालिका उक्त दिनांक को विद्यालय नहीं पहुंची थी जिसकी तलाश पीड़ित माता-पिता ने परिजनों व इष्ट मित्रों के यहां पर भी की परंतु उसका कोई पता नहीं चला जिस पर परिजनों ने कुकड़ेश्वर थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई परंतु पुलिस द्वारा अब तक कोई उचित और वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई है परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन में यह भी बताया गया कि जब परिजनों ने बालिका की तलाश प्रारंभ की तो उन्हें पता चला कि ग्राम कुकड़ेश्वर में ही चाय की दुकान पर निवास करने वाला विशाल पिता दिनेश तंबोली भी उक्त दिनांक से गायब है ओर वह हमारी बालिका के संपर्क में था माता-पिता ने दिए गए आवेदन में विशाल पर शंका जाहिर करते हुए उनकी बालिका को बहला फुसला कर भाग लेजाने के आरोप लगाते हुए कार्यवही की मांग कर बालिका को बरामद करने की मांग भी की है।

Top