नीमच। जिले के गाँव नेवड़ में स्वर्णभूमि फॉरेस्ट इंडिया लिमि के नाम से इन्वेस्टमेन्ट कम्पनी ने लोगों से प्लांटेशन का लालच देकर करोड़ों रूपए का इंवेसमेन्ट करवाया और फरार हो गई,अब उक्त भूमि पर अज्ञात व्यक्ति द्वरा खेती की जारही है जिसको लेकर उचित कार्यवाही की मांग जिला योजना समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई है ओर एक ज्ञापन भी कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम नेवड़ के समीप रोड़ पर खसरा क्र. 102/103 की भूमि जो स्वर्णभूमि फॉरेस्ट इंडिया लिमि के नाम से थी। उक्त इन्वेस्टमेन्ट कम्पनी ने उस समय लोगों को इस भूमि पर प्लांटेशन का लालच देकर करोड़ों रूपये इन्वेस्ट करवाए थे। बाद में यह कम्पनी लोगों के पैसे हजम कर बंद कर दी गई अथवा भाग गई। नीमच के लोगों के भी लाखों रूपये इसमें इन्वेस्ट किए हुए हैं।उक्त इन्वेस्टमेन्अ कम्पनी के विरूद्ध की गई शिकायतों दावों के बाद माननीय पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय ने कम्पनी समापन वाद कृष्णकुमार विरुद्ध स्वर्णभूमि फॉरेस्ट इंडिया लि.संस्था 20/2002 के अंतर्गत 25/10/2002 को शासकीय समापक नियुक्त कर अपने आधिपत्य में ले रखी है। उक्त कम्पनी में हमारा भी इन्वेस्टमेन्ट किया हुआ है। उक्त भूमि पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हर वर्ष खेती की जा रही है। इसकी जांच कर उक्त भूमि की वास्तविक स्थिति का अवलोकन कर उचित कार्यवाही की जाए।