नीमच। भाजपा के पूर्व पार्षद राजेश अजमेरा की अवैध सम्पतिया नष्ट कर रासुका जैसी कार्यवाही करने की मांग को लेकर ओबीसी महा संघ के संभाग अध्य्क्ष देवा गुजर ने एक आवेदन कलेक्टर की जन सुनवाई में प्रेक्षित किया है।दिए गए आवेदन में बताया गया कि षड़यंत्रकारी भाजपा के पूर्व पार्षद राजेश अजमेरा ने विगत 20 वर्षों से अनेकों शासकीय जमीनों को अवैध तरीके से हड़पने की कूत रचना कर साजिशे रची है। कभी प्रशासनिक अधिकारियों तो कभी नेताओं को सेट करने में शातिर भूमाफिया राजेश अजमेरा द्वारा होने वाली कार्यवाहियों को रूकवा दिया जाता है। अनेकों शिकायतों के बाद भी आज तक ठोस कार्यवाही नहीं होने से शिकायतकर्ताओं व जनता का शासन प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है।राजेश अजमेरा ने शासकीय बगीचा नं. 41, 47, 46ए में टुकड़े टुकड़े में सैकड़ों प्लाट अवैध तरीके से बेच दिए।स्कीम नं. 34 व 36 के करोड़ों रूपये के भूखण्ड षड़यंत्र कर कूटरचित तरीके से कोड़ियों मे हड़प ली।हाईवे से लगा भू.क्रं.1056 को पूर्व में सांठगाठ कर हड़पा जिसकी शिकायतों के बाद कोई कार्यवाही नहीं होने से हौंसले बुलन्द होकर पुनः भूखण्ड क्र.1054 का भी षड़यंत्र कर खेल रचा गया जिसकी भी शिकायतें हो चुकी हैकार्यवाही नहीं होने से शासन को करोड़ों का नुकसान हो रहा है।अरनिया कुमार में कृषि भूमि पर अवैध तरीके से टुकड़ों टुकड़ों मे प्लाट बेचदिए।योजना क्र. 3 भूकं4 अवैध तरीके से नियम विरूद्ध पॉच मंजिला व्यव. बिल्डिंग बनाकर शासन को राजस्व हानि पहुंचाई गई।टीचर कालोनी स्थित आवासीय भूखण्ड पर अवैध तरीके से बहुमंजिला बिल्डिंग बनाकर चार से पाँच बैंको को किराये पर देकर व्यवसायिक उपयोग कर शासन को भारी राजस्व हानि पहूंचाई जा रही।कनावटी राधाबाई भील को प्रताड़ित कर मारपीट व जमीन हड़पने का मामला,अल्पसंख्यक महिला के साथ छेड़छाड के मामले को षड़यंत्र कर रफा दफा करने की कूटरचना,स्कीम नं. 3 के भूखण्ड क्रं. 2 का अवैध तरीके से नामातंरण कर शासन को हानि,अनुसूचित जाति कोटे की शनि मंदिर स्थित दुकान नं. 4 को अमूक व्यक्ति के नाम से हड़पना।शहर में व आसपास राजेश-साधना, कपिल, यश अजमेरा, अरूण राठी व शंकरलाल सिंहल एवं मनोहर यादव आदि अनेकों नामों से बेनामी संपतियों को अर्जित कर खुद पूर्द करने के षड़यंत्र कर शासन को भारी हानि पहूंचाना।खनिज विभाग द्वारा आवंटित खदान में खनिज चोरी कर शासन को लाखों रू. का चुना लगाना।वेयर हाउस में अवैध गतिविधियों को अंजाम देकर शासन को चुना लगाना।बंगला बगीचा व्यवस्थापन में घपले कर करोड़ों की शा. सम्पति हड़प कर शासन को हानि पहुंचाई।खादी ग्राम उद्योग की करोड़ों की दुकान कोड़ियों में हड़प कर शासन को नुकसान पहुंचाया।आय से अधिक सम्पतिया अर्जित कर आयकर में हेराफेरी कर आयकर विभाग को हानि पहूंचाना।स्टाम्प ड्यूटी चोरी कर शासन को राजस्व का नुकसान पहूंचाना, आदि अवैध गतिविधियाँ संचालित कर शासन को करोड़ों रूपये का नुसान पहुंचाया गया। जिसके खिलाफ आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। दिए गए आवेदन में मांग को गई है कि उक्त भूमाफिया पर रासुका से भी सख्त कार्यवाही करवाकर जनहित एवं
शासनहित का कार्य किया जाए।।