नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबेडकर मार्ग एलआईसी चौराहे पर गुरुवार सुबह 8:00 बजे के लगभग एक अनियंत्रित कार चौराहे पर स्थित दुकान के चबूतरे पर चढ़ गई,हालांकि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है परंतु दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की कार के सभी एयरबैग खुल गए और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक 24 बीएच 4509 एम का चालक कार में सवार होकर कही जा रहा था तभी एलआईसी चौराहे पर कार के आगे मवेशी अजाने से कार चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और ब्रेक लगाने की बजाय एक्सीलरेटर दबा दिया जिसके चलते उक्त हादसा घटित हुआ, घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई वहीं सूचना पर हंड्रेड डायल भी मौके पर पहुंची थी। हालांकि इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है परंतु कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।