नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जावद से नीमच मार्ग पर स्थित राज रेस्टोरेंट के सामने बुधवार देर शाम 6:30 बजे के लगभग एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ जिसमें दो बाइको की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जावद थाने की मोबाइल वेन से जावद हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।जहा से एक को गंभीर अवस्था के चलते नीमच के निजी हॉस्पिटल भर्ती किया यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके शव का परीक्षण पुलिस द्वरा गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सोपा।जिला अस्पताल से सागर मंथन को मिली जानकारी के अनुसार घनश्याम पिता भोनीराम उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मोरका अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था तभी सामने से राजू पाटीदार पिता दिनेश पाटीदार उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम विसलवास की बाइक से जा टकराया इस घटना में उपरोक्त दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा जावद शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को नीमच रेफर किया गया था यहां से गंभीर अवस्था के चलते घनश्याम को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां गुरुवार सुबह 4:00 बजे के लगभग घनश्याम की उपचार के दौरान मौत हो गई।इसके बाद पुलिस द्वारा मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा गया है वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की है।