logo

क्रिसमस डे को लेकर शहर के आशीष भवन चर्च में शुरू हुई तैयारियां,होने लगे विभिन्न आयोजन

नीमच। 25 दिसंबर क्रिसमस डे को लेकर शहर के आशीष भवन चर्च में विभिन्न आयोजन प्रारंभ हो गए हैं इन दिनों चर्च में सजावट का कार्य किया जा रहा है आशीष भवन चर्च के पास्टर विनोद माईडा ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि क्रिसमस डे एवं नववर्ष को लेकर आशीष भवन चर्च में विभिन्न गतिविधियां प्रारंभ हो गई है जिसको लेकर चर्च में सजावट का कार्य भी की जा रही है वही अलग-अलग कार्य के दायित्व भी समाज जनों व कमेटियों को सौपे गए हैं पास्टर ने बताया कि वैसे तो कायर्क्रम 29 नवंबर शुक्रवार से शुरू किए गए है जिसमे 29 नवम्बर शुक्रवार को सी.एन.आई दिवस की विशेष आराधना की गई है।1 दिसम्बर रविवार को आगमन का प्रथम रविवार प्रभुभोज एवं बुजुर्गो का सम्मान किया गया।8 दिसम्बर रविवार को आगमन का द्वितीय रविवार श्वेत भेंट की आराधना व ज्योति की आराधना के रूप में मनाया गया,इसी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। 15 दिसंबर रविवार को आगमन का तृतीय रविवार गीतों भरी आराधना व ज्योति की आराधना के रूप में मनाया जाएगा,17 दिसंबर मंगलवार को मूकबधिर बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाएगा, 18 दिसंबर को क्रिसमस ट्री चर्च प्रांगण में लगाई जाएगी 18 से 21 दिसंबर तक क्रिसमिस कैरल्स प्रति संध्या 7:30 बजे से होगी 22 दिसंबर रविवार को आगमन का चतुर्थ रविवार मनाया जाएगा 24 दिसंबर मंगलवार को वॉच नाइट सर्विस रात्रि 11:30 बजे चर्च प्रांगण में होगी 25 दिसंबर बुधवार क्रिसमस आराधना और केक वितरण का आयोजन चर्च परिसर में किया जाएगा। इसी प्रकार 26 दिसंबर गुरुवार को क्रिसमस सेल 27 दिसंबर शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता,28 दिसंबर शनिवार को बाइबल क्वीज और एड्वेंट फ्रेंड का आयोजन होगा,29 दिसंबर रविवार को रविवारिय आराधना और पिकनिक का आयोजन किया जाएगा,30 दिसंबर सोमवार को पारिवारिक संगीत सभा, 31 दिसंबर मंगलवार को कैंप फायर चर्च प्रांगण में ही होगा, 31 दिसंबर मंगलवार वॉच नाइट सर्विस 1 जनवरी बुधवार को नूतन वर्ष की आराधना और कलीसिया प्रतिभोज का आयोजन होगा,इसी प्रकार 2 जनवरी से 4 जनवरी तक संध्याकालीन आराधनाएं और 5 जनवरी को रविवारिय आराधना प्रभु भोज के साथ की जाएगी। वही वर्ष 2025 के महत्वपूर्ण पर्व ऐश वेडनेस डे 5 मार्च को, पाम संडे 13 अप्रैल को, गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को,ईस्टर संडे 20 अप्रैल को,ऐसेंशन डें 29 मई को, पेंटिकोस्ट डें 8 जून को ओर एड्वेंट संडे 30 नवंबर को मनाया जाएगा।

Top