logo

भाजपा की मोहन सरकार के विरोध में आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन जलाई वादे की प्रतियां सोपा ज्ञापन,पीएम सीएम से मांग स्तीफा

नीमच। 13 दिसंबर शुक्रवार को  मध्य प्रदेश में भाजपा की  मोहन  सरकार का एक  वर्षीय कार्यकाल पूर्ण हो गया है इस एक  वर्ष में भाजपा द्वारा प्रदेशवासियों से अपने संकल्प पत्र  में किये गए वादे अनुसार कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया  हैं ,जिसका आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल के निर्देशानुसार  प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत नीमच में दोपहर 1:00 बजे भारत माता चौराहा 40 न पर भाजपा के संकल्प पत्र की प्रतिलिपि फाड़कर उन्हें जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।तथा  कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के माध्यम से भाजपा की मोहन सरकार द्वरा अपने वादों में असफल होने के कारण ज्ञापन प्रेषित कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से त्यागपत्र की मांग की गई।दिए गए ज्ञापन में आप पार्टी ने सागर मंथन को बताया कि विधानसभा वर्ष 2023 के चुनाव में भाजपा की मोहन सरकार द्वारा मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023 मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा नाम से एक संकल्प पत्र जारी कर प्रदेश की जनता से संकल्प किया था कि भाजपा आपके सामने प्रदेश को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का संकल्प लेकर आई है यह संकल्प पत्र वर्ष 2023 की जनता के लिए भाजपा का विजन है और इसे पूर्ण करने के लिए भाजपा सरकार संकल्पित है भाजपा के संकल्प पत्र में बताया गया कि मध्य प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा प्रदेश के हर परिवार का जीवन सुखमय होगा और हर घर में समृद्धि आएगी भाजपा ने संकल्प पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के मूल मंत्र को व्यक्त करने का प्रयास किया इस आस्था के साथ यह संकल्प पत्र सिर्फ एक दस्तावेज नहीं है सागर मंथन बल्कि प्रदेश के विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता प्रकट करने का एक माध्यम भी है भाजपा ने संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा मुख्य संकल्प के रूप में सशक्त नारी के लिए लाडली बहनों की मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास हीन ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनने, लाडली लक्ष्मियों को कुल रुपए दो लाख देने, सस्ता सिलेंडर,मुफ्त शिक्षा इस प्रकार किसानों के लिए एमएसपी पर बोनस की व्यवस्था, वित्तीय सहायता युवाओं के लिए उत्तम शिक्षा प्रत्येक परिवार में कम से कम एक को रोजगार युवाओं को 10 हजार प्रति माह मासिक स्टाइपेंड प्रत्येक परिवार को घर, वरिष्ठ एवं दिव्यांगों को 1500 मासिक पेंशन, स्वस्थ प्रदेश के लिए डॉक्टर नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की रिक्तियां शीघ्र पूरी करने, जनजाति कल्याण, प्रगतिशील अर्थव्यवस्था एवं औद्योगिक विकास सुशासन एवं कानून व्यवस्था सामूहिक धरोहर एवं विकास पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने का जनता के सामने संकल्प भाजपा ने लिया था।दिए गए ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने बताया कि भाजपा के मध्य प्रदेश संकल्प पत्र वर्ष 2023 में वर्णित संकल्पना में से एक वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भी मध्य प्रदेश में एक भी संकल्प धरातल पर वास्तविक स्वरूप नहीं ले पाया इस कारण प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री नैतिक आधार पर अपने-अपने पदों से त्यागपत्र दें।

Top