logo

वार्ड नंबर 34 में 12 लाख  की लागत से निर्मित हो रहे पेवर ब्लॉक का हुआ भूमि पूजन,विपक्ष द्वरा लगाए आरोपो का अध्य्क्ष के मुख झलका दर्द

नीमच। शुक्रवार को शहर के वार्ड नंबर 34 में गुरुद्वारे के पास रोड के दोनों ओर 12 लाख 40 हजार की लागत से निर्मित हो रहे पेवर ब्लॉक के भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे नपा अध्य्क्ष स्वाति चोपड़ा का विपक्ष द्वरा लगाए आरोपो का दर्द झलक उठा उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जो अच्छा काम करते हैं,उसकी बुराइयां होती है। हमारा दुर्भाग्य है कि हमें ऐसा विपक्ष मिला जो विकास के कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर रहा है। विपक्ष द्वरा लगाए एक भी आरोप अगर सही सिद्ध हो जाए तो मैं इस्तीफा दे दूंगी। नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कहा कि मैं वादा करती हूं कि अपने जिम्मेदारियां का शत प्रतिशत सही ढंग से निर्वहन करूंगी। स्वाति चोपड़ा ने यह भी कहा कि अखबार में लिखी बातों के लिए माफी मांगी जानी चाहिए।शहर में विकास कार्य लगातार चल रहे हैं। ओर चलते रहेंगे विपक्ष के आरोपो से विकास कार्य नही रुकने वाले।सागर मंथन इस अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हेमंत हरित ने कहा कि नीमच को सुंदर और विकसित बनाया जा रहा है।शहर में वाटर लेवल बढ़ाने को लेकर भी उन्होंने अपने सुझाव रखें।भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष चोपड़ा ने कहा कि चौड़े और गुणवत्ता वाले रोड बनने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। आरोप लगाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने तीखे स्वर में कहा कि चोर को चोर ही दिखते हैं। शहर का वातावरण खराब करने वालों के विरुद्ध जनता को खड़ा होना चाहिए।सभापति मनोहर मोटवानी ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के नगर पालिका परिषद कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है। हमारी पार्टी में मतभेद हो सकते हैं मनभेद नहीं है।इस अवसर पर सिख समाज द्वारा नए मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत का अभिनंदन किया गया। वार्ड नंबर 34 के भूमि पूजन समारोह में नगर पालिका उपाध्यक्ष रंजना करण परमाल, सुरेंद्र सेठी,आदित्य मालू सुनील कटारिया, सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ, वार्ड पार्षद शारदा पाटनी, विनीत सेठिया, विनीत पाटनी, किरण शर्मा, अशोक जोशी, हरभजन सिंह सलूजा आदि मंचासीन रहे।कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया।

Top