नीमच/मंदसौर।रतलाम-चित्तौड़गढ़ के बीच निम्बाहेड़ा से नीमच तक चल रहे दोहरीकरण के कार्य के चलते नीमच व मंदसौर रेलवे स्टेशन पर सन्नााटा हो गया है।12 दिन के मेगा ब्लॉक में रतलाम-चित्तौड़गढ़ के बीच चलने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है।स्टेशन पर ट्रेनें नहीं मिलने से यात्री परेशान हो रहे हैं।ट्रेनें रतलाम और चितौड़ से ही मिल रही हैं।यात्रियों को सड़क मार्ग से ही आवाजाही करना पड़ रही है।पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम-चित्तौडगढ़ के बीच दोहरीकरण में तीसरे चरण का काम किया जा रहा है इसके चलते 25 जनवरी से 05 फरवरी तक 12 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया है।रेलवे द्वारा चित्तौड़गढ़ से निंबाहेड़ा तक 58 किमी तक दोहरीकरण का काम दो चरणों में पूरा किया है।अब निम्बाहेड़ा से नीमच तक करीब 25 किमी का दोहरीकरण तीसरे चरण में पूरा किया जा रहा है। दोहरीकरण कार्य में मेगा ब्लॉक के कारण मंदसौर स्टेशन पर करीब छह ट्रेनें निरस्त है।इनमें से दिन में चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें नहीं चलने से यात्री खासे परेशान हो रहे हैं।हल्दीघाटी पैेसेंजर,रतलाम-उदयपुर, मंदसौर-कोटा,कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच नहीं चल रही है जिसके कारण नीमच एवं मंदसौर स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनें नहीं मिल रही है।