logo

ग्रुप केंद्र सी.आर.पी.एफ. नीमच में जिला कराटे प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

नीमच। ग्रुप केन्द्र,सी.आर.पी.एफ, नीमच के जिम्‍नेजियम हॉल में मुख्य अतिथि श्रीमती रेबिका एम. सिमटे, क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा तथा ग्रुप केंद्र नीमच के डीआईजी एस.एल.सी.खूप के कुशल निर्देशन में ‘थापा कराटे एकेडमी द्वारा नीमच डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।सागर मंथन ज्ञात हो कि आज के परिवर्तनशील दौर में कराटे प्रशिक्षण आत्मरक्षा के लिए अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। कराटे प्रशिक्षण के तहत बच्चे अनुशासन,एक- दूसरे का सम्मान करना,आत्म विश्वास में अभिवृद्धि करना जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का कार्य करते है। ग्रुप केंद्र नीमच के तत्‍वावधान में बच्‍चों के लिए कराटे प्रशिक्षण का आयोजित किया गया, जिसमें कराटे प्रशिक्षक श्रीमती मीरा थापा की अगुवाई में सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चे एवं स्थानीय बालक व बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये जाते है, ताकि वे कराटे प्रशिक्षण में निपुर्ण होकर भविष्‍य  में उत्पन्न होने वाली किसी भी आकस्मिक चुनौती का निडरता के साथ मुकाबला कर सके। इसी कड़ी में शनिवार को ग्रुप केंद्र के जिम्‍नेजियम हॉल में आयोजित ‘नीमच डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता’ में विभिन्न आयु वर्ग के कराटे में प्रशिक्षित बच्चों ने अपने प्रशिक्षण एवं प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रस्‍तुति दीं। इस कराटे प्रतियोगिता में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले विजेता बच्चों का मनोबल बनाएं रखने के लिए मुख्य अतिथि ने मेडल पहनाकर इन बालक एवं बालिकाओं को सम्मानित किया और बच्‍चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर श्रीमती सुरजीत कौर , श्रीमती सरिता नेगी, डॉ. नीलम चंचल पटेल, सभी ऑफिसर्स लेडी वाईव्स , ग्रुप केंद्र के स्‍पोर्टस ऑफिसर देविन्‍द्र सिंह नेगी, उप कमांडेंट सहित,  प्रशिक्षणार्थी  एवं प्रतिभागी बच्‍चे मौजूद रहे।

Top