नीमच। शहर में निरंतर हो रही हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई के विरोध में वृक्षों की कटाई करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को संकल्प पर्यावरण मित्र संस्थान के सदस्य कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक आवेदन प्रस्तुत कर सागर मंथन को बताया कि शहर की एक मात्र संस्था जिसका नाम संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था होकर यह संस्था रजिस्टर्ड है विगत 10 वर्षो से जिला मुख्यालय सहित जिले के ग्रामीण अचलों के ग्रामों में अनेक स्थानों मुक्तिद्याम परिसर,विद्यालय परिसर के साथ-साथ सामाजिक एवं धार्मिक प्रांगणों में पौधारोपण कर उन्हे वृक्ष बनाने का संकल्प पूरा करती चली आ रही है।संस्था से जुडे पर्यावरण मित्र ने शहर नीमच के अनेक ग्रीन बेल्टो को जो उजाड़ पड़े थे ओर गंदगी से ओतप्रेत थे जिन्हें श्रमदान अभियान चलकार साफ-सफाई कर पौधारोपण कर हरा-भरा बनाया जा चुका है।जिसके उदाहरण मेसी शो रूम से कलेक्टर चौराहे तक ग्रीन बैल्टो को देखा जा सकता है।संस्था सदस्यो ने वर्षाकाल में नीमच मुख्यालय से नीमच मनासा मार्ग के दौनों और तहसील नीमच की अंतिम सीमा ग्राम सावन तक रोड के दोनों किनारे लगभग एक माह तक अभियान चलाकर रोड के दोनों साईड करीब 20-22 किलोमीटर तक क्विंटलों से विभिन्न प्रजाति के फलदार छायादार पौधों के साथ-साथ वनोपत्र औषधि एवं देशी बबूल के बीजो की रोपण कर हरियाली फैलाने में अहम भूमिका निभाई है।संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण कार्य में उल्लेखनीय प्रगति की जिससे संस्था को जैव विविधता के क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को बढावा मिलने से वर्ष 2021जैव विविधता बोर्ड म.प्र.शासन भोपाल द्वारा प्रदेश का प्रथम पुरूस्कार राशि तीन लाख एवं शील्ड प्रशस्ति पत्र के साथ प्राप्त होने का सौभाग्य मिला है। इसके अलावा संस्था को अनेक राष्ट्रीय पर्वो पर एवं सामाजिक संगठनों से पर्यावरण के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने पर अनेक अवसरों पर पुरस्कृत किया जा चुका है।वर्तमान में संस्था द्वारा वर्षाकाल से तत्कालीन कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में हवाई अड्डा के समीप लगभग 15 बीघा भूमि में छायादार फलदार औषधि पौधे 1200 से अधिक रोपित किये जिनकी नियमित संस्था सदस्यों द्वारा देखभाल की जा रही है। हम सभी पर्यावरण मित्र संस्था के बैनर तले पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिले वासियों को पौधारोपण एवं उसके महत्व बनाकरजागरूकता फैला रहे है शासन प्रशासन भी पर्यावरण संरक्षण कार्य को बढावा दे रहा है।अंकुर अभिमान एक पैड मां के नाम अदि अभिमान चलाकर पौधे रोपित कर पर्यावरण के प्रति सजक है किन्तु यह देखा जा रहा है कि शहर सहित जिले में पौधारोपण अभिमान केवल वर्षाकाल तक ही सीमित रह जाता और उसके बाद पौधों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने एवं अवैध कटाई से अभियान सफल नही हो पा रहा जो चिताजनक है।संस्था द्वारा शहर में अनेक बार अवैधानिक तरीके से कई स्थानों पर हरे-भरे पेड़ो का काटने की शिकायत मिलने पर संस्था सदस्यो द्वारा पैडो को नष्ट करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन पुलिस राजस्व एवं वन मंडलाधिकारी के साथ-साथ नगरपालिका नीमच के जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन दिये जाते हैं किन्तु दौषियों के विरूद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से पेड़ो की अवैध कटाई करने वालों के हौसले बुलंद होने से आये दिन पेडो को जमीदोह कराया जा रहा है। इस कार्य में अनेक स्थानों पर तो शहर में रोड निर्माण की आड में पेडों की बली नगरपालिका के जिम्मेदारों एवं रोड निर्माण ठेकेदारों द्वारा चढाई जा रही है जिसे आज तक कोई रोक-टोक नही कर पा रहा है।शहर के शासकीय चिकित्सालय परिसर नीमच,रेडक्रॉस सोसायटी के सामने मैन रोड नीमच,C.W.S.N. छात्रावास प्रांगण नीमच,बंगला नंबर 50 नीमच केन्ट,स्कीम नंबर 36.1 सीताराम जाजू नगर के सामने नीमच,काटजू मार्केट नीमच केन्ट (दशरथ सेव) के सामने,भागेश्वर महादेव मंदिर परिसर नीमच केन्ट,अंबेडकर रोड सिसोदिया चिकित्सालय के समाने, शिक्षक कॉलोनी प्राथमिक स्कूल के सामने,भोगेश्वर महादेव मंदिर परिसर अंबेडकर रोड,विकास नगर 14/2 जैन मंदिर रोड—नीमच,अंग्रेजो के कब्रिस्तान के सामने नीमच एवं गोमाबाई रोड़ से जैन मंदिर, विकास नगर रोड नीमच,लायंस पार्क नीमच के आसपास,टेलीफोन एक्सचेन्ज कार्यालय मार्ग नीमच कैन्ट,वीर पार्क रोड,नीमच,गोमाबाई चिकित्सालय मार्ग नीमच केन्ट,जैन दिवाकर छात्रावास के सामने नीमचसिटी पिपली चोक कालेज रोड से बिना अनुमति हरे-भरे सालो पुराने नीम-पीपल के ऐस पेड जिनकी आयु लगभग 50-60 वर्ष से अधिक थी और शहरवासियों को शुद्ध आक्सीगत एवं शीतल छाया का लाभ देकर शहर की सुन्दरता बडा रहे थे उन्हे भी जमीदोह किया गया है।सागर मंथन जिसकी शिकायत ज्ञापन समय-समय पर मय फोटोग्राफ संस्था द्वारा प्रस्तुत किये जा चुके है।रामपुरा क्षेत्र के अमरगढ जंगल से पिछले माह सैकडों पौधों काटे जा चुके है।10 दिसम्बर 2024 को तह.जावद के अठाना के पास आरक्षित वन क्षेत्रों में पेड़ों की अवैध कटाई की गई जिस पर भी कार्रवाई नहीं हुई हैं।पेडों की अवैध कटाई शहर से गाँव-गाँव तक होने की जानकारी संस्था को मिलती रहती किन्तु संस्था के अधिकार क्षेत्र में न आने से संस्था कोई कार्यवाही नही कर सकती।इसके अधिकार राजस्व वन विभाग नगरपालिका को होने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही न होना चिंताजकन है।आज तक कोई भी ठोस कार्यवाही अवैध वृक्ष कटाई करने वालो के विरूद्ध न होने से आये दिन हरे-भरे पेडो को नगरीय क्षेत्र में मकान दुकान निर्माण एवं रोड निर्माण की आड़ में पेड़ो को जमीदोह किया जा रहा है।सागर मंथन शासन के स्पष्ट निर्देश है कि सडक किनारे (रोड) साईड लगे पौधों को सडक निर्माण के दौरान नष्ट न करते हुए उन्हे बचाकर उनके चारों और एक मीटर का घेरा छोडा जाये हुडको कॉलोनी,कॉलेज रोड से पीपली चौक नीमचसिटी एवं हुडको कॉलोनी के बगीचा नबंर 02 में पेडो की छटाई की आड़ में पूरे तने सहित पेड़ नष्ट कर दिये गये जिसे वार्ड पार्षद ने भी स्वीकार किया है।दिए गए अवेगन में मांग की गई जे की उक्त मामले में अविलम्ब शिघ्र जांच कर बिना अनुमति के हरे भरे पेड़ो को तने सहित काटने वालों के विरूद्ध नियमानुसार तत्काल दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।