logo

चाइनीज लहसुन के विरोध में किसानों ने किया कलेक्ट्रेड का घेराव,सोपा ज्ञापन

नीमच। चाइनीज लहसुन के विरोध में मंगल वार को किसानों ने मोर्चा खोल दिया है जिसको लेकर चायना लहसुन विरोधी संघ के पदाधिकारी व सदस्यों बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने सांकेतिक धरना दिया।इस दौरान चाइनीज लहसुन बंद करो, तस्करों पर कार्रवाई करों के नारे भी लगाए गए।साथ ही कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी सोपा गया।दिए गए ज्ञापन में किसानों ने सागर मंथन को बताया कि भारत में अवैध रूप से चाइनीज लहसुन लाया जा रहा है।जो मालवा की नीमच मंडी तक भी नीलामी के लिए पहुंच रहा है। ऐसी स्थिति में भारतीय लहसुन के दाम औंधे मुंह गिर रहे हैं। किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है। भारत सरकार को चाइनीज लहसुन लाने वाले तस्करों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।किसानों ने जिला प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देकर चाइनीज लहसुन के आयात को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है ओर कार्रवाई नहीं होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Top