नीमच। भू स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों से वंचित किसान व ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एक शिकायती आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें सागर मंथन को बताया गया कि वह सभी ग्रामवासी ग्राम पंचायत डुंगलावदा तहसील जिला नीमच के स्थाई निवासी हैं तथा उनके मकान व भूखंड भी ग्राम पंचायत डुंगलवदा में स्थित है और ग्राम वासियों के निर्माण धिन मकान में निवास कर रहे हैं एवं अन्य भूखंड व मकान में गाय भैंस व चार भूसा आदि भरते हैं पूर्व में ग्राम पंचायत डुंगलावदा के द्वारा अनुविभागी अधिकारी के न्यायालय से पुराने प्रकरण मैं नक्शा लेआउट आदि स्वीकृत कराया गया था जिसमें डुंगलावदा के निवासियों को भूखंडों मकान के पट्टे जारी किए गए थे किंतु वर्तमान में शासन की भू स्वामित्व योजना के अंतर्गत भूस्वामीत्व के अधिकार अभिलेख सूची का प्रकाशन न्यायालय तहसीलदार द्वारा ग्राम पंचायत में किया गया है जिसका अवलोकन करने पर पता चला है कि हमारे नाम उक्त सूची से गायब है एवं हमें भूखंड एवं मकान धारी के अधिकार से वंचित किया गया है जबकि आज भी हम लोग उक्त मकाना व भूखंड के स्वामी है व हमारा आधिपत्य है वर्तमान में रिक्त पड़े भूखंडों के पट्टे जारी नहीं किया जा रहे हैं निर्माण धिन मकान के पट्टे जारी हो रहे हैं जिसमें हम ग्रामवासी भू स्वामित्व योजना के तहत प्राप्त अधिकारों से वंचित हो रहे हैं दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि हम सभी ग्रामीणों का नाम स्वामित्व योजना की सूची में दर्ज किया जाए।