logo

ग्राम हरिपुरा में मूलभूत सुविधाओं की मांग, ग्रामीणों ने सोपा ज्ञापन

नीमच। नीमच जिले के ग्राम हरिपुर पंचायत झंझारवाड़ा धामनिया के ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर की जनसुनवाई में एक आवेदन प्रस्तुत कर गांव में मूलभूत सुविधाओं की मांग की है ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में सागर मंथम को बताया गया कि वह ग्राम हरिपुरा के निवासी है और ग्राम हरिपुरा की पंचायत झंझारवाड़ा धामनिया लगती है उक्त गांव में 35 से 40 मकान है परंतु गांव में ना ही सड़क है ना ही बिजली और नहीं नालियां इसके अतिरिक्त पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था यहां नहीं है जिसको लेकर ग्रामीणों करीब एक-एक किलोमीटर दूर जाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है ग्रामीणों ने 181 पर भी शिकायत कर रखी है यही नहीं ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को भी उक्त मामले में आवेदन दिए गए हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई है उल्टा सरपंच और सचिव 181 की शिकायत उठाने का दबाव बना रहे हैं और मूलभूत सुविधाए देने की बजाय धमकियां दी जा रही है दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में मूलभूत सुविधाओं के साथ नाली बिजली पानी शमशान सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

Top