नीमच। पटवारी व नगर परिषद के कर्मचारियों से प्रताड़ित नयागांव वार्ड क्रमांक 14 का निवासी राजू पिता स्वर्गीय मन्नालाल धाकड़ मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां उसने एक लिखित शिकायत कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कि, जिसमें उसने बताया कि वह नयागांव वार्ड क्रमांक 14 का निवासी है और उन्होंने भगवान लाल पिता कूलाराम धाकड़ से एक भूमि खरीदी थी जिसकी रजिस्ट्री और नामांतरण भी उसके पास मौजूद है बावजूद उसके नगर परिषद के कर्मचारियों व पटवारी द्वारा बिना कोई नोटिस जारी किए नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा हमारी खरीदी हुई अधिकार की भूमि पर जबरन जेसीबी चला कर नुकसान किया गया है दिए गए आवेदन में पीड़ित राजू ने उचित न्याय दिलाए जाने की मांग की है।